राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बैग से पकड़ा गया 16 लाख का सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का फिर मामला सामने आया है. जिसमें एक यात्री के बैग से 360 ग्राम पकड़ा गया है. यात्री शारजाह से सोना लेकर आया था.

gold caught at Jaipur airport, जयपुर न्यूज
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बैग से सोना पकड़ाया

By

Published : May 6, 2021, 11:51 AM IST

जयपुर. एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर एक यात्री के बैग से 360 ग्राम सोना पकड़ा गया है. जिसकी बाजार कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बैग से सोना पकड़ाया

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बैग में सोना छुपा कर सोने की तस्करी कर रहा था. यात्री का नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है, जो कि शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए यात्री से पूछताछ कर रही है. इस बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सोना कहां पर सप्लाई किया जाना था और कौन-कौन लोग सोना तस्करी में शामिल हैं. साथ ही किन लोगों ने सोना मंगवाया था. कस्टम विभाग अब तस्करी का सोना मंगवाने वालों पर भी कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें.केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी का प्रयास, बैंक सर्वर में खराबी से रुकी लाखों की ठगी

जानकारी के मुताबिक यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर उसकी जांच की गई. जिसके बाद यात्री के बैग में सोना पाया गया. पूछताछ करने पर यात्री संतोष पूर्वक जवाब भी नहीं दे पाया. इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर सोना जब्त कर लिया.

जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. इससे पहले भी कई बार सोना तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. फ्लाइट के जरिए विदेश से जयपुर में सोना तस्करी की जाती है. इसको लेकर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सघन चेकिंग की जाती है. जिससे किसी भी तरह की कोई तस्करी नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details