जयपुर. राजधानी की रामगंज थाना पुलिस ने दुकान से सोना चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया (Main accused in gold theft in Jaipur arrested) है. पुलिस ने आरोपी विद्याधर राम ललित पांडे उर्फ गौतम पांडे को गिरफ्तार किया है. सोना चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश की दिलीप वर्मा गैंग के सदस्य संदीप वर्मा और नवनीत वर्मा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. चोरी करने के बाद आरोपी विद्याधर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित दिनेश जैन ने 25 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रामगंज में भगवती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. विद्याधर पांडे नाम के युवक को काम पर रखा था. शीतला माता के दर्शन के लिए पीड़ित की मां अलका जैन अपने कारीगर अर्जुन सोलंकी को विद्याधर के पास छोड़ कर चली गई थी. विद्याधर ने अर्जुन को किसी काम में लगा कर पीछे से 826.300 ग्राम सोना पार कर लिया (Gold theft in a shop in Ramganj Jaipur) था. विद्याधर ने अपने साथी संदीप वर्मा को पूरी स्थिति के बारे में बताकर वारदात को अंजाम दे दिया. योजना बनाकर संदीप वर्मा मोटरसाइकिल लेकर दुकान पर आया था और अशुद्ध सोना जग में डालकर फरार हो गए थे.
पढ़ें:Barmer News :102 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले दो चोर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार