राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Smuggling at Jaipur Airport: सीकर के शख्स ने 10 हजार की खातिर छुपाया 52 लाख का सोना, कस्टम विभाग ने पकड़ा - gold smuggling from Dubai to jaipur

यात्री दुबई से फ्लाइट के अंदर सीट के नीचे सोना छुपाकर लाया था (Gold Smuggling at Jaipur Airport). चेकिंग के दौरान सोने का बिस्किट बरामद हुआ. कस्टम विभाग की टीम ने बीती देर रात यात्री को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. बरामद सोने की कीमत करीब 52.10 लाख रुपये बताई जा रही है.

Gold Smuggling at Jaipur Airport
10 हजार की खातिर छुपाया 52 लाख का सोना

By

Published : Jul 27, 2022, 9:28 AM IST

जयपुर.कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है (Gold Smuggling at Jaipur Airport). यात्री मंगलवार देर शाम को स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी- 58 में बैठकर दुबई से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था (gold smuggling from Dubai to jaipur). यात्रियों के उतरने के बाद कस्टम अधिकारियों ने फ्लाइट में चैकिंग की. कस्टम अधिकारियों की चेकिंग के दौरान बिस्किट के रूप में सोना पकड़ा गया.

फ्लाइट की सीट के नीचे प्लास्टिक शीट में सोने का बिस्किट छुपा हुआ था. सोना बरामद होने के बाद यात्री को एयरपोर्ट बिल्डिंग से पकड़ लिया गया. कस्टम विभाग की गिरफ्त में आया यात्री मूल रूप से सीकर का रहने वाला है जो कि 10,000 रुपये के लालच में तस्करी का सोना लेकर आया था. यात्री सोना फ्लाइट के अंदर छोड़कर ही बाहर आ गया था, जिसकी वजह से एयरलाइंस कर्मियों पर भी शक हुआ. कस्टम अधिकारी यात्री और एयरलाइंस स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं.

कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बीबी अटल के मुताबिक जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने स्पाइसजेट फ्लाइट की चेकिंग की. स्पाइसजेट सुरक्षा कर्मचारियों और इंजीनियरिंग कर्मचारियों की उपस्थिति में चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान फ्लाइट के अंदर यात्री की सीट के नीचे 1000 ग्राम वजन का 99.50 प्रतिशत शुद्धता का एक सोने का बिस्किट बरामद हुआ. बिस्किट काले रंग की प्लास्टिक शीट में लिपटा हुआ था जिसकी कीमत करीब 52.10 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें-Gold Smuggling: कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 1.12 करोड़ का सोना, एक गिरफ्तार

जिस सीट के नीचे सोना छुपाया गया था, उस पर बैठकर आने वाले यात्री की पहचान की गई. यात्री को पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आगमन हॉल में यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच की गई. उसके बाद यात्री को एयरपोर्ट बिल्डिंग से हिरासत में ले लिया गया. मंगलवार देर रात को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत सोना जब्त कर लिया गया. यात्री से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह टिकट के लालच में सोने की तस्करी करके दुबई से जयपुर लाया था. यात्री को सोना तस्करी की एवज में 10 हजार रुपये भी दिए गए थे.कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details