राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोना तस्करी करने वाले अभियुक्त को तीन साल की कैद, 50 हजार का आर्थिक दंड - जयपुर न्यूज

खाड़ी देशों से सोना तस्करी करने वाले अभियुक्त नवीन कुमार रोलन को आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत ने तीन साल कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अभियुक्त पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

Gold smuggling news, जयपुर न्यूज
सोना तस्करी करने वाले अभियुक्त को तीन साल की कैद

By

Published : Dec 21, 2019, 11:07 PM IST

जयपुर. आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत ने खाड़ी देशों से सोना तस्करी करने वाले अभियुक्त नवीन कुमार रोलन को तीन साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने नवलगढ़ निवासी इस अभियुक्त पर पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ें- पानीपत फिल्म के निर्माता, निदेशक और लेखक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त 2 मई 2016 को दुबई से फ्लाइट से सांगानेर एयरपोर्ट उतरा था. कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक होने पर उन्होंने अभियुक्त की तलाशी ली. तलाशी में अभियुक्त की ओर से छिपाकर रखा गया 2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह छह बार में करीब सवा दो करोड़ रुपए के सोने की तस्करी कर चुका है. इस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details