राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोने की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी दुबई से जयपुर लगा चुके हैं 35-35 चक्कर - jaipur news

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 26 दिसंबर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. सोने की तस्करी करते हुए कस्टम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. तस्कर अभी तक जयपुर से दुबई के बीच में 35 -35 से ज्यादा चक्कर भी लगा चुके हैं और करीब 10 करोड़ का सोना भी तस्करी के जरिए ला चुके हैं.

jaipur airport,  gold smuggling
जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी

By

Published : Dec 27, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 26 दिसंबर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. कस्टम विभाग ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले को लेकर कस्टम विभाग से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. बता दें इन तस्करों के तार दोनों शहरों के बीच जुड़े हुए हैं. यह दोनों तस्कर अभी तक जयपुर से दुबई के बीच में 35 -35 से ज्यादा चक्कर भी लगा चुके हैं और करीब 10 करोड़ का सोना भी ला चुके हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी

पढे़ं:Good News: नये साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ जैसलमेर, व्यवसायियों के खिले चेहरे

ऐसे में अब कस्टम विभाग के द्वारा इन तस्करों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है. बता दें इस कार्रवाई के अंतर्गत तस्कर के पास से करीब 3600000 रुपए की तस्करी का सोना भी बरामद किया गया था. यह तस्कर एयर इंडिया की दुबई की फ्लाइट से जयपुर आए थे और जब यह यात्री जयपुर पहुंचे तो कस्टम विभाग के अधिकारियों को इन पर शक हुआ और इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 3600000 का सोना बरामद किया गया.

कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर दो कार्रवाइयां की थी. कार्रवाइयों में 702 ग्राम सोना भी कस्टम विभाग ने जब्त किया. वहीं यह सोना किसके लिए लेकर आते हैं और दुबई से यह सोना कौन भेजता है. इसकी पूछताछ भी कस्टम विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. तस्कर सोने के तार के ऊपर सिल्वर का लेप लगाकर उन्हें जयपुर लेकर आ रहे थे लेकिन कस्टम अधिकारी को उन पर शक हुआ और जब उनकी तलाशी ली गई तो सोने की तस्करी का भंड़ाफोड़ हुआ. एक यात्री के पास से 1600000 का सोना पकड़ा गया था. वहीं दो अलग-अलग यात्रियों से 2000000 रुपए तक का सोना भी कस्टम विभाग ने जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details