जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सोना तस्करी के मामले में आरोपी पकड़े जा रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने सोना तस्करी के खिलाफ रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जयपुर एयरपोर्ट की कस्टम इंटेलीजेंस ने इस बार शारजाह से आए एक यात्री के पास से 2331 ग्राम का सोना बरामद किया है. बरामद किए गए सोने का अनुमानित मूल्य 1.22 करोड़ रुपए से अधिक का बताया (2331 Grams gold is Recovered From Jaipur Airport) जा रहा है.
आयरन प्रेस में गोल्ड छिपा कर लाया था यात्री:यात्री शारजाह से आयरन प्रेस में गोल्ड छिपा कर लाया था. कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सहायक कस्टम आयुक्त बीबी अटल के मुताबिक, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों ने आज सुबह 3.30 बजे मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी-767 से पहुंचे एक यात्री को रोका. कस्टम विभाग की टीम को देखकर यात्री हड़बड़ा गया. संदिग्ध लगने पर यात्री के सामान की गहनता से चेकिंग की गई.