राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold-Silver Rate : सोने और चांदी की कीमत में उछाल, जानिए क्या है आज का भाव

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से भाव जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमतों में आज 300 रुपये और चांदी की कीमत में 1100 रुपए की तेजी दर्ज की गई है.

Gold price in jaipur, Todays Silver Rate in Jaipur
सोने और चांदी की कीमत में उछाल

By

Published : Aug 24, 2021, 1:51 PM IST

जयपुर.सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. सोने का दाम अपने उच्चतम शिखर पर है. राजधानी जयपुर में सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 300 रुपए और चांदी की कीमत भी 1100 रुपए की तेजी दर्ज की गई है.

पढ़ें- WhatsApp के जरिए वैक्सीन स्लॉट करें बुक, यह है तरीका...

अनलॉक के बाद बाजार खुलने के साथ ही सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इन दोनों ही धातुओं के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को सोने के दाम की बात की जाए तो सोने के दाम में 300 रुपए और चांदी के दाम में 1100 रुपए की तेजी दर्ज की गई है.

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से भाव जारी करते हुए बताया गया है कि 24 कैरेट की कीमतों में आज 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई है. साथ ही चांदी की कीमत में भी 1100 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोने के दाम की बात की जाए तो 48,900 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने का दाम 46,500 रुपए, 18 कैरेट सोने का दाम 37,800 रुपए और 14 कैरेट सोने का दाम 29,800 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

वहीं, जयपुर में आज चांदी रिफाइन 65 हजार रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है. सर्राफा व्यापार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते और बाजारों में रौनक वापस से लौटने लगी है. रोजाना ज्वैलरी बाजार में 10 से 13 करोड़ का व्यापार भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details