राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लंबे समय बाद सोने और चांदी के दाम में आई स्थिरता - silver price

जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दामों में स्थिरता देखने को मिली. सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 39 हजार 500 तो वहीं चांदी की कीमत 46 हजार 950 रुपए है.

Jaipur Sarafa Bazar, जयपुर सर्राफा बाजार, jaipur news

By

Published : Oct 21, 2019, 11:58 PM IST

जयपुर.सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले एक महीने की बात की जाए तो इन दोनों ही धातुओं के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी. लेकिन एक लंबे समय के इंतजार के बाद इन दोनों ही धातुओं के दाम में सोमवार को स्थिरता देखने को मिली.

सोने और चांदी के भाव स्थिर

राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम जारी करते हुए बताया कि आज राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 46 हजार 950 रुपये तो सोने की कीमत 39 हजार 500 रुपये है. बता दें कि एक लंबे समय अंतराल के बाद इन दोनों धातुओं के कीमत में समानता देखने को मिली है.

पढ़ें. पाकिस्तान से आए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का हनुमानगढ़ में जोरदार स्वागत

सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इन धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. ऐसे में इनकी कीमतों का असर स्थानीय बाजारों में भी बना हुआ है. कारोबारियों की मानें तो त्योहारी सीजन के चलते आगामी दिनों तक सोने और चांदी के दाम बढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details