जयपुर. त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. नवरात्रि के त्योहार के दौरान सोना तकरीबन 1000 रुपए महंगा हुआ है, जबकि चांदी में भी लगभग 2000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव भी देखा गया, लेकिन बीते कुछ समय से इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, सोने के दाम स्थिर रहे हैं.
पढ़ें- भक्त की पूरी हुई मनोकामना: सांवलिया सेठ को भेंट किया सोने का 'मुकुट और बांसुरी'
शुक्रवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें स्थिर रही और सोने की कीमत 49,250 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके अलावा शुक्रवार को चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला और चांदी में 800 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 65,150 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं. वहीं, जेवराती सोने की बात की जाए तो जेवराती सोने के दाम शुक्रवार को स्थिर रहे और जेवराती सोना 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.