जयपुर. शादियों का सीजन शुरू होने से पहले ही सोना और चांदी में उछाल देखने को मिल रहा है. भाव में उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को सोना 50 हजार के पार पहुंच गया है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने गुरुवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. सोने की कीमत में 850 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल आया है और सोने की कीमत 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई.
यह भी पढ़ें - NEET UG 2021: इतिहास में पहली बार फिर से जारी की गई OMR Sheet की स्कैन कॉपी
जानें कितनी हुई बढ़ोतरी
राजधानी जयपुर में बुधवार को सोने की कीमत 49,650 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो गुरुवार को 50500 रुपये प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 850 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है. सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 66,550 रुपये प्रति किलो थी. गुरुवार को चांदी की कीमत 68100 रुपये प्रति किलो हो गयी. इस तरह तरह से चांदी के भाव 1550 रुपये का उछाल आया है. जयपुर सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,200 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 40,000 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 32,000 रुपए प्रति दस ग्राम रही.