जयपुर. कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डाला. महंगाई का असर सोने और चांदी की कीमतों पर नजर आ रहा है. सोने के दाम जहां 50 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास हैं तो चांदी भी 70 हजार रुपए प्रति किलो के पार जा चुकी है.
चरणबद्ध अनलॉक होने के बाद जयपुर के बाजारों की रौनक लौटने लगी है. सोने-चांदी के दाम अनलॉक के बाद से लगातार बढ़ रहे हैं. 18 जून को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम जारी करना शुरू किए थे. 18 जून से अभी तक सोने के दाम की बात की जाए तो सोने में करीब 600 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं चांदी के दाम में 200 रुपए की बढ़ाेतरी हुई है.