राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सोना के भाव में उछाल, चांदी की भी बढ़ी कीमत - जयपुर में सोने की कीमत बढ़ी

जयपुर के सराफा बाजार में सोमवार को सोना अबतक के सबसे महंगे दर पर पहुंच गया है. पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. सोने की कीमत 40000 रुपए पर पहुंच गई.

gold and silver rate in jaipur, जयपुर में सोने की कीमत बढ़ी

By

Published : Aug 26, 2019, 8:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी में सोना अबतक के सबसे उच्चे दर पर पहुंच चुका है. सोने की कीमत सोमवार को 40000 रुपए पहुंच गई है, जो कि अबतक का सबसे उंचा दर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होने से स्थानिय बाजारों में इन धातुओं की कीमत बढ़ी है.

बता दें, कि रविवार को राजस्थानी में सोने की कीमत 38,850 रुपए थी, वहीं, सोमवार को सोना 40 हजार रुपए पर पहुंच गया. चांदी के कीमत में भी उछाल देखने को मिली है, चांदी की कीमत भी 46700 रुपए पहुंच गई है. पिछले कुछ समय से सोने और चांदी सोने के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

सोना अबतक के सबसे महंगे दर पर

ये पढ़ें: जयपुरः मोती डूंगरी मंदिर में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू

सराफा कारोबारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दरों में तेजी का दौर देखने को मिला है. इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर स्थानीय बाजारों में भी बना हुआ है.

ये पढ़ें:जयपुरः गलतागेट दंगे को लेकर सामाजिक संगठन ने लगाए पुलिस पर एक पक्ष का समर्थन करने का आरोप

वहीं, कारोबारियों ने बताया कि आने वाले कुछ समय तक और सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ऐसे में सोने के भाव में हो रही लगातार बढ़ोतरी से आम जन की जेब पर भी मार पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details