राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अनलॉक के साथ बढ़े सोने के दाम तो चांदी में आई गिरावट - gold price increased in jaipur

सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. सोने के दाम जहां लगातार 50 हजार के पार बने हुए हैं तो चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
अनलॉक के साथ सोने के दाम में आई उछाल

By

Published : Jun 9, 2021, 8:01 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. ऐसे में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है.

इसी के तहत राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए गए. जिसमें सोने की कीमत में 450 रुपए की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमत में 150 रुपए की कमी देखने को मिली.

प्रदेश में हुए अनलॉक के तहत बाजार खुलना शुरू हुआ है. बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 49, 900 दर्ज की गई थी. जिसके बाद बुधवार को सोने की कीमत में करीब 450 रुपए की कमी देखी गई है. वहीं, सर्राफा बाजार के आंकड़ों की माने तो बीते दिन चांदी की कीमत 73600 थी. जिसके बाद चांदी की कीमत में 150 रुपए की कमी आई है और चांदी की कीमत भी कमी के बाद 73, 450 रुपए हो गई है.

पढ़ें:Special: मंदिरों का ऑनलाइन डोनेशन लॉकडाउन के दौरान हुआ 'डाउन', राजस्व में भारी गिरावट

सर्राफा बाजार के कारोबारियों के अनुसार इस समय कोरोना वायरस का असर भी सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है. क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है. जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में भी उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.

अनलॉक के पहले दिन ज्वेलरी बाजार में 13 करोड़ का कारोबार..

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष केलाश मित्तल ने बताया कि पहले दिन दुकान 4 बजे तक खुली तो उसका फायदा ज्वेलरी कारोबारी को भी मिला है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो करीब 13 करोड़ का कारोबार सोने और चांदी के आभूषणों का हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details