जयपुर.शहर में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. जहां करीब 8 महीने की इंतजार के बाद स्टैंडर्ड सोना 48 हजार से नीचे आ गया है. शुक्रवार को जयपुर में स्टैंडर्ड सोने के दाम 640 रुपये की कमी भी दर्ज की गई है. 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो 22 कैरेट गोल्ड के दाम में आज 100 की तेजी भी दर्ज की गई है.
जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो आज राजधानी जयपुर में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 46 हजार दर्ज किए गए हैं. बीते 6 महीने पहले सोने की रिकॉर्ड की बात की जाए, तो बीते 6 महीने पहले सोने के दाम आसमान तक पहुंच गए थे और सोने के दाम बढ़कर लगातार 58 हजार के स्तर तक पहुंच गए थे.
अब सोने के दाम में 8 महीने के बाद एक गिरावट देखी गई है और सोने के दाम गिर कर 10 हजार कम हो गए हैं. वहीं सोने के दाम में आई गिरावट पर ज्वेलर्स का कहना है, कि सोना सस्ता होने से आभूषण कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद एक बार से जाग गई है. देश के कुल आभूषण कारोबार में जयपुर की हिस्सेदारी भी 5% है. अभी यहां रोज डेढ़ सौ किलो सोने का कारोबार भी होता है.