जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है. कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है.ऐसे में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोने के दाम अपने उच्चतम शिखर पर बने हुए हैं. इसके बाद सोने की कीमत लगातार 52 हजार पर बनी हुई है. राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दाम जारी हुए, जिसमें सोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी भी देखने को मिली है.
बता दें कि इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी 450 रुपए की तेजी देखने को मिली है. बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 51900 दर्ज की गई थी. इसके बाद आज सोने की कीमत में करीब 100 रुपए की तेजी देखी गई है और सोने की कीमत बढ़कर 52000 रुपए हो गई है. वहीं सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी की कीमत 63850 थी. इसके बाद आज चांदी की कीमत में 450 रुपए की तेजी आई है और चांदी की कीमत भी बढ़कर 64300 रुपए हो गई है.