जयपुर.सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां कोविड के बाद शनिवार को पहली बार सोने के दाम 44 हजार के नीचे दर्ज किए गए है. जयपुर सराफा बाजार के आंकड़ों की बात की जाए तो आज एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में गिरावट भी दर्ज की गई है.
जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से शनिवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए गए. जिसमें सोने की कीमत में करीब 600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. सराफा बाजार की ओर से जारी की गई कीमत को देखा जाए तो, आज चांदी की कीमत में कुल 2200 की गिरावट देखने को मिली है. जिससे आमजन को राहत भी मिली है.
बता दें कि कोविड-19 के बाद सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और सोने के दाम बढ़कर 55,000 से अधिक तक पहुंच गए थे. जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सराफा मार्केट के अंतर्गत गिरावट भी दर्ज की जा रही थी, लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद अब सोने और चांदी के दामों में 11 महीने में करीब 10 हजार से तक की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे आमजन को राहत मिली है.
पढ़ें-त्योहार में घर जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किल, स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट के साथ महंगी हुई हवाई यात्रा
वहीं सराफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन के चलते सोने और चांदी की बिक्री में भी तेजी दर्ज की गई है, जो कि सर्राफा बाजार के लिए एक अच्छी बात कही जा रही है. इसके साथ ही सराफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो अभी आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी जा सकती है. सराफा बाजार के आंकड़े की माने तो शनिवार को राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 43,900 दर्ज की गई है, तो वहीं चांदी की कीमत 66,800 दर्ज की गई. सराफा बाजार के आकड़ो की माने तो 20 मार्च 2020 को शोमे के दाम 40 हजार रुपए दर्ज किए थे.