जयपुर.सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. लेकिन बीते 5 दिन की बात की जाए तो सोना अब अपने उच्चतम शिखर पर बना हुआ है और सोने के दाम 42000 के पार हो चुके हैं. वहीं राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दाम जारी करें है. सोने की कीमत में 750 रुपए की तेजी देखने को मिली तो वहीं चांदी की कीमत में भी 1350 रुपए की तेजी आई है.
बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत की बात की जाए तो में सोने की कीमत 41550 रुपए थी. ऐसे में 750 रुपए की तेजी आई और सोने की कीमत 42300 हो गई. वहीं चांदी की कीमत की बात की जाए तो बीते दिन राजधानी में चांदी की कीमत 48550 थी. वहीं चांदी की कीमत में भी 1350 की तेजी आई और चांदी की कीमत भी 49900 रुपए पर पहुंच गई.