राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी... सोना 300 रुपए तो चांदी 200 रुपए हुई महंगी - gold silver news

पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बता दें कि राजधानी जयपुर में बुधवार को भी सोने की कीमत में 300 रुपए की तेजी आई तो वहीं चांदी में भी 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है.

सोना चांदी न्यूज, gold silver news

By

Published : Sep 25, 2019, 10:49 PM IST

जयपुर.सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को भी सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी में सोने के दामों की बात की जाए तो सोने में बुधवार को 300 रुपए की तेजी आई है. इसके साथ ही सोने की कीमत 39 हजार रुपए हो गई है. वहीं, बीते दिन सोने की कीमत 38 हजार 700 रूपए थी. ऐसे में बुधवार को 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी

वहीं, चांदी में भी लगातार इजाफे का दौर जारी है, जिसके बाद राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई. चांदी की कीमत में बढो़तरी होने के बाद चांदी 48 हजार 650 रुपए हो गई है.

पढे़ं- भरतपुर : शराब पीकर महिला ने जमकर काटा हंगामा

राजधानी के सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों धातुओं में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में आने वाले कुछ और समय तक इन दोनों धातुओं में तेजी देखने को मिलेगी. वहीं, कारोबारियों ने कहा कि इन दोनों धातुओं में तेजी की वजह से बाजारों में सोने और चांदी की बिक्री में भी कमी देखने को मिली है. ऐसे में तेजी से आमजन की जेब पर भी लगातार मार पड़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details