राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अनलॉक के साथ ही सोने और चांदी के दामों में उछाल, सोना 250 और चांदी 850 रुपए हुई महंगी - Jaipur sarapha market

जयपुर में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. सोने के दाम लगातार 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो गुरुवार को सोने की कीमत में 250 रुपए और चांदी की कीमत में 850 रुपए की तेजी देखने को मिली है.

Jaipur sarapha market,  gold and silver rates rise
सोने और चांदी के दामों में उछाल

By

Published : Jun 3, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर. देशभर में कोविड-19 का कहर मचा हुआ है. कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है. ऐसे में सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर 50 हजार पर बना हुआ है. राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने और चांदी के दाम जारी करें, जिसमें सोने की कीमत में 250 रुपए की तेजी भी देखने को मिली है. साथ ही चांदी की कीमत में भी 850 रुपए की तेजी देखने को मिली है.

बता दें, प्रदेश में बुधवार से ही अनलॉक के तहत बाज़ार खुलना शुरू हुआ है. बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 50500 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जिसके बाद गुरूवार को सोने की कीमत में करीब 250 रुपए की तेजी देखी गई और कीमत बढ़कर 50750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिन चांदी की कीमत 74,700 प्रति किलोग्राम थी, जिसके बाद आज चांदी की कीमत में 850 रुपए की तेजी आई है, और चांदी की कीमत भी बढ़कर 73,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

पढ़ें-लॉकडाउन में बसों का संचालन करने पर निजी बस मालिकों पर कार्रवाई, जयपुर RTO ने 4 बसों को किया सीज

सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर भी सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में भी तेजी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के दामों की बात की जाए तो, 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है.

गुरुवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली है, राजधानी जयपुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि इस समय कोरोना को स्तिथि को देखते हुए सोने और चांदी की बिक्री नहीं के बराबर है. आने वाले दिनों में भी इन दोनों ही धातुओं के दामों में तेजी दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details