राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

त्यौहारी सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी के दामों में उछाल, सोना 80 और चांदी 100 रुपए हुआ महंगा - Gold and silver prices surge

त्यौहारी सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला. सोने के दाम में 80 रुपए तो वहीं, चांदी 100 रुपए महंगा हुआ. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अब शादियों का सीजन आने वाला है, जिससे सोने-चांदी की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिलेगा.

jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Oct 31, 2019, 3:12 AM IST

जयपुर.त्यौहारी सीजन के खत्म होते ही सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलने लगा है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने बुधवार को एक बार फिर सोने-चांदी के दाम जारी किए है. जिसमें सोने की कीमत में 80 रुपए तो वहीं, चांदी 100 रुपए तेज हुई है.

सोना और चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि बीते दिन राजधानी में सोने की कीमत 39300 रुपए थी. ऐसे में 80 रुपए की बढ़ोतरी के बाद कीमत 39380 रुपए हो गई है. वहीं, चांदी में 100 रुपए की तेजी के साथ ही कीमत 47600 रुपए हो गई.

पढ़ेंः अपराधी के जेल से बाहर आने की खुशी में फायरिंग करने वाले 7 लोग गिरफ्तार

सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. जिससे सोना-चांदी की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करे तो 22 कैरेट सोने की कीमत में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके बाद से ही बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 37000 रुपए हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details