जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में कमी देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. बुधवार को जहां सोने में करीब 100 रुपये की कमी आई है. वहीं चांदी में 450 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
पढ़ें- जैसलमेरः ताजिये के ऊपरी हिस्से में लगी आग, बड़ा हादसा टला
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन सोने की कीमत 39150 रुपये प्रति दस ग्राम थी. वहीं आज सोने में 100 रुपये की कमी आई है और सोना 39050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. साथ ही चांदी के भाव में 450 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई.
जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका इसका असर लगातार स्थानीय बाजारों पर भी बना हुआ है.
कारोबारियों का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं सोने और चांदी के दामों में आ रही लगातार बढ़ोतरी की वजह से आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर लगातार आमजन की जेब पर भी देखने को मिल रहा है.