जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में पिछले दिनों से सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का देखने को मिल रहा है. इन दोनों ही धातुओं के दामों में स्थिरता भी नहीं देखने को मिल रही है. शनिवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए और चांदी की कीमतों में 250 रुपए की कमी देखने को मिली है.
सर्राफा बाजार में बीते दिन सोना 39300 रुपए प्रति दस ग्राम था. जिस पर 2 सौ रुपए की गिरावट आने से सोने का रेट 39100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी पिछले दिन 46700 रुपए किलो ग्राम थी. जिस पर 250 रुपए की कमी आने से चांदी की कीमत 46450 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई है.