जयपुर.सोने और चांदी के दामों में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. पिछले दो माह की बात की जाए तो इन दोनों ही धातुओं में कुछ ही दिन ऐसे रहे जब इनके दामों में समानता देखने को मिली हो. लेकिन यह दौर ज्यादा दिन तक नहीं चला. ऐसे में राजधानी के सर्राफा बाजार ने एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी किए है. जिसमें सोने की कीमत में 350 रुपए और चांदी की कीमत में 1100 रुपए की कमी देखने को मिली है.
बता दें कि सर्राफा बाजार ने दाम जारी करते हुए बताया कि सोने की कीमत में 350 रुपए की कमी आई. जिसके साथ सोने की कीमत 39450 रुपए हो गई. वहीं बीते दिन राजधानी में सोने की कीमत 39800 रुपए थी. वहीं चांदी जहां बीते दिन चांदी की कीमत 48000 रुपए थी, वहीं अब 1100 रुपए की कमी के साथ 46900 रुपए हो गई है.