राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सराफा बाजार में दिवाली धमाका: सोना 500 तो चांदी 700 रुपये हुई सस्ती - jaipur news

दिवाली के दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटे तो जयपुर के सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम में भी गिरावट नजर आई. सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी में 700 रुपये किलो की गिरावट दर्ज की गई.

jaipur news, gold and silver price
सराफा बाजार में दिवाली धमाका

By

Published : Nov 4, 2021, 5:27 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को सराफा बाजार खुलने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 10 ग्राम सोना के भाव में 500 रुपये की कमी हुई.

दिवाली के दिन जयपुर का सराफा बाजार खुला तो सोना और चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. 10 ग्राम सोना की कीमत में 500 रुपये की कमी देखने को मिली. गुरुवार को सराफा बाजार में सोना का भाव 48 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सराफा बाजारा में चांदी 700 रुपए टूटी.

पढ़ें-REET परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाला सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने तुलसाराम के पास से 4 दर्जन से ज्यादा ब्लैंक चेक किए बरामद

गुरुवार को चांदी के दाम 64 हजार 300 रुपये प्रति किलो दर्ज किए गए. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम में भी कमी देखने को मिली. सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना 700 रुपए सस्ता हुआ. इसके दाम 46 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसके अलावा 18 कैरेट सोना के दाम 38 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने के दाम 30 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details