जयपुर. दीपावली का फेस्टिव सीजन शुरू होते ही बाजारों में चकाचौंध शुरू हो गई है. सोना-चांदी के बाजार भी गुलजार हैं. दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सोने और चांदी के भाव में भी तेजी देखी जा रही है.
सर्राफा बाजार में मंगलवार को धनतेरस पर सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला. जयपुर के सर्राफा बाजार ने मंगलवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए, जिसमें सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
पढ़ें- धनतेरस 2021: सोना-चांदी और पीतल के बरतन की खरीदारी शुभ, इन चीजों की खरीदारी से बचें
राजधानी जयपुर में सोमवार को सोने की कीमत 49,250 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो मंगलवार को 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम रही. इस तरह से सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 66,300 रुपये प्रति किलो थी, मंगलवार को 66,600 रुपये प्रति किलो रही. इस तरह तरह से चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.