जयपुर.प्रदेश में शादियों का सीजन (wedding season) एक बार फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में शादियों के सीजन में सोने और चांदी की खरीद सबसे अधिक होती है. त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. गुरुवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.
गुरुवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार (Sarafa Market Jaipur) में सोना 200 रुपए महंगा हुआ. ऐसे में सराफा बाजार में सोने की कीमत 50600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला और चांदी 100 रुपए मजबूत हुई. चांदी के दाम 68300 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं.