जयपुर. गुरुवार को जयपुर के सर्राफा बाजार के खुलने के साथ ही सोने की कीमतों (Gold Price) में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. हालांकि, गुरुवार को जहां सोना टूटा तो वहीं चांदी में मामूली बढ़त दर्ज की गई. बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों (Silver Price) में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है.
गुरुवार को जयपुर के सर्राफा बाजार के खुलने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. सोने की बात करें तो इसकी कीमतों में 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और सोने के दाम 49050 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.