जयपुर. जयपुर सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के भाव में कमी और चांदी के भाव में तेजी देखी गई (Gold Silver Price Today). सोने के भाव में 50 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई और चांदी में 1650 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है. इस गिरावट और तेजी का असर ये हुआ है कि जयपुर सर्राफा बाजार में सोमवार को जिस सोने की कीमत 52,050 रुपये प्रति दस ग्राम थी वही मंगलवार को 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. इस तरह सोना 50 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.
सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को चांदी की कीमत 56,600 रुपये प्रति किलो थी. जो मंगलवार को बढ़कर 58,250 रुपये प्रति किलो रह गई. इस तरह चांदी के भाव में 1650 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 49,800 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42,600 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम रही.