जयपुर. शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि बीते कुछ समय से इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन मांग बढ़ने के साथ ही एक बार फिर सोने और चांदी के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं. शनिवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार की तरह ही उछाल देखने को मिला.
जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली और सोना 175 रुपए महंगा हुआ. ऐसे में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 53,450 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और चांदी ₹700 महंगी हुई. जिसके बाद जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के दाम 65,700 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और 22 कैरेट यानी जेवराती सोना ₹200 महंगा हुआ और जेवराती सोने के दाम 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 42,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने के दाम 34,700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.