जयपुर. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर जयपुर के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इसके कारण सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने सोमवार को सोने और चांदी के भाव जारी किए. सोने की कीमत में 750 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है तो वहीं चांदी 1100 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है.
राजधानी जयपुर में शनिवार को सोने की कीमत 51500 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो सोमवार को बढ़कर 52,250 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold Price in Rajasthan) रही. इस तरह से सोना 750 रुपए महंगा हुआ है. सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी की कीमत 66,400 रुपए प्रति किलो (Silver Price in Rajasthan) थी. सोमवार को चांदी की कीमत 67,500 रुपए प्रति किलो हो गई. इस तरह से चांदी 1100 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. जयपुर सर्राफा बाजार में सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 41,150 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम रही.