जयपुर. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव का असर शेयर बाजार समेत अन्य चीजों पर भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोने और चांदी पर भी इसका असर देखने को मिला. बीते दिन सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद भी सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर है.
शुक्रवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है और सोने में 400 रुपए की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 52,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसके अलावा चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है और चांदी में 2000 रुपए की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी के दाम 66,200 रुपए प्रति किलो रहे.
इसके अलावा 22 कैरेट जेवराती सोने की बात की जाए तो जेवराती सोने की कीमतों में भी कमी देखने को मिली. जेवराती सोना ₹400 टूटा और जेवराती सोना 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने के दाम 33,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे.