जयपुर. बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर (Gold and Silver Price Today) देखने को मिल रहा था, लेकिन अब सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोने की कीमतें (Gold Price in Rajasthan) एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर देखने को मिल रही है. गुरुवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली.
गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतों (Gold Price in Rajasthan) में उछाल दर्ज किया गया और सोना 1350 रुपया मजबूत हुआ. सोने का भाव 52,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, गुरुवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी के दामों (Silver Price in Rajasthan) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और चांदी 2100 रुपए मजबूत हुई. चांदी के दाम 68,200 रुपए प्रति किलो रहे.
इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की बात की जाए तो जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में जेवराती सोने में 1200 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली और कीमत 50,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 18 कैरेट सोना 42,100 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 34,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.