राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Silver Price Today : सोना-चांदी के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें आज का भाव

सोने और चांदी के दामों (gold-silver price) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों (Todays Gold Rate in Jaipur) में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है.

सोना-चांदी के दाम में उछाल, Rise in the price of gold and silver
सोना-चांदी के दाम में उछाल

By

Published : Jun 22, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 2:15 PM IST

जयपुर. सर्राफा बाजार (sarafa market) ने मंगलवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने और चांदी के भावों ने आंशिक छलांग लगाई है. जहां मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों (Todays Gold Rate in Jaipur) में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है.

बीते दिनों राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 48,500 दर्ज की गई थी, जिसके बाद मंगलवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दाम 48,700 रुपये प्रति तोला हो गया है. वहीं सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो बीते दिनों चांदी प्रति किलो कीमत 70 हजार थी. जिसके बाद मंगलवार को चांदी की कीमत बढ़कर 70,200 रुपये प्रति किलो हो गई है.

सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के कारण दाम में तेजी आ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.

पढ़ें-Fuel Price : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, जानें आज के PRICE

अनलॉक के बाद रोजाना ज्वेलरी बाजार में 10 से 13 करोड़ का कारोबार

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष केलाश मित्तल ने बताया कि अनलॉक में अभी 4:00 बजे तक दुकानें खुल रही है, जिसकी वजह से ज्वेलरी कारोबारी को फायदा मिल रहा है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो करीब रोजाना 10 से 13 करोड़ का कारोबार सोने और चांदी के आभूषणों का राजधानी जयपुर में हुआ. अनलॉक के साथ ही व्यापारियों में उत्साह अब दोबारा से लौट रहा है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details