राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Silver Price Today : सोने में 200 रुपये की छलांग, चांदी रही स्थिर, जानें जयपुर सर्राफा बाजार के दाम - Gold Silver Price Today

सोने और चांदी के दामों (gold-silver price) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को सोने की कीमत (Todays Gold Rate in Jaipur) में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमत स्थिर रही.

Gold Silver Price Today in sarafa market, सोना-चांदी में जयपुर सर्राफा बाजार के दाम
सोना-चांदी में जयपुर सर्राफा बाजार के दाम

By

Published : Jun 21, 2021, 12:10 PM IST

जयपुर. सर्राफा बाजार (sarafa market) ने सोमवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने के भावों ने आंशिक छलांग लगाई है. वहीं चांदी (Silver Rates) की कीमत स्थिर हैं. जहां सोमवार को सोने की कीमत (Todays Gold Rate in Jaipur) में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है.

बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 48,300 दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोमवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दाम 48,500 रुपये प्रति तोला हो गई. वहीं चांदी प्रति तोला की कीमत 70 हजार है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के कारण दाम में तेजी आ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.

पढ़ें-Special : लकड़ी पर नक्काशी कर खिलौने बनाने के लिए मशहूर बस्सी का वुड कार्विंग उद्योग ठप, कारीगरों के सामने रोजी-रोटी का संकट

अनलॉक के बाद रोजाना ज्वेलरी बाजार में 10 से 13 करोड़ का कारोबार

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष केलाश मित्तल ने बताया कि अनलॉक में अभी 4:00 बजे तक दुकानें खुल रही है, जिसकी वजह से ज्वेलरी कारोबारी को फायदा मिल रहा है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो करीब रोजाना 10 से 13 करोड़ का कारोबार सोने और चांदी के आभूषणों का राजधानी जयपुर में हुआ. अनलॉक के साथ ही व्यापारियों में उत्साह अब दोबारा से लौट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details