जयपुर. सर्राफा बाजार (sarafa market) ने सोमवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने के भावों ने आंशिक छलांग लगाई है. वहीं चांदी (Silver Rates) की कीमत स्थिर हैं. जहां सोमवार को सोने की कीमत (Todays Gold Rate in Jaipur) में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है.
बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 48,300 दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोमवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दाम 48,500 रुपये प्रति तोला हो गई. वहीं चांदी प्रति तोला की कीमत 70 हजार है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के कारण दाम में तेजी आ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.