जयपुर. कम मांग के चलते बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं चांदी के दाम टूटे हैं. बीते कुछ महीनों की बात करें तो सोना तकरीबन 1000 रुपए तो वहीं चांदी 8000 रुपए तक टूटी है.
जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी. अब धीरे-धीरे कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ है. मंगलवार को सराफा बाजार में सोने में चमक देखने को मिली है. सोना ₹150 मजबूत हुआ और उसका भाव 47950 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.