राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीन महीने में सोना एक हजार और चांदी 8 हजार रुपये टूटी, त्योहारी सीजन ने बढ़ाई कारोबारियों की उम्मीद

कोरोना काल में सराफा कारोबार में मंदी सी छाई हुई थी. कोविड संकट से उबरने के बाद अब कारोबार फिर से पटरी पर लौटने लगा है. बीते तीन महीने में सोना एक हजार रुपये और चांदी की कीमतों में 8000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि त्योहारी सीजन आने के साथ सर्राफा बाजार की रौनक लौटी है. वहीं सोने की कीमत में 325 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत में 800 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कारोबारियों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद जगी है.

सर्राफा बाजार,  नवरात्र में सोने का भाव
त्योहारी सीजन में सराफा मंडी की बढ़ी रौनक

By

Published : Oct 7, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर. कोराना काल में सराफा कारोबार में गिरावट के चलते सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कोविड संकट कम होने के साथ बाजार खुले और सराफा बाजार फिर से गुलजार होने लगा. हालांकि इसके बाद भी बीते तीन महीनों की बात की जाए तो सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले तीन महीने में सोने के भाव जहां 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं तो वहीं चांदी की कीमत में 8000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि अब नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में त्योहारों के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों में 'चमक' देखने को मिली. गुरुवार को इनकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया है. सोना ₹325 मजबूत हुआ है. इस उछाल के बाद सोने का भाव 48175 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.

पढ़ें.उदयपुर के लिए खुश खबर! ऐतिहासिक फतहसागर झील गेट को जिला कलेक्टर ने खोला, पहली बार अक्टूबर में हुआ ऐसा

वहीं गुरुवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और चांदी ₹800 प्रति किलो मजबूत हुई. चांदी के दाम 63000 रुपए प्रति किलो रहे. इसके अलावा जेवराती सोने की बात की जाए तो गुरुवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में जेवराती सोने में बढ़ोतरी देखने को मिली और कीमत 45800 रुपए प्रति 10 ग्राम रही.

कारोबारियों में फिर जगी आस

काफी दिनों से मंदा चल रहा सराफा कारोबार त्योहारी सीजन में फिर से गुलजार होने लगा है. त्योहार के साथ ही शादी-ब्याह की सीजन भी शुरू होने जा रहा है और सोने-चांदी के भाव भी मांग बढ़ने के कारण चढ़ने लगे हैं. ऐसे लगन के साथ ही सराफा कारोबारियों में अच्छे व्यापार की उम्मीद भी जगने लगी है. शादी को लेकर उनके पास आभूषण बनवाने के लिए ऑर्डर भी आने लगे हैं. ऐसे में उनमें इस सीजन अच्छा कारोबार होने उम्मीद बंध गई है.

इस तरह घटे-बढ़े भाव

तारीख गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) सिल्वर (प्रति किलो)
21 सितंबर 47700 रुपये 61350 रुपये
22 सितंबर 48150 रुपये 62700 रुपये
23 सितंबर 47700 रुपये 62300 रुपये
24 सितंबर 47450 रुपये 62600 रुपये
25 सितंबर 47450 रुपये 61800 रुपये
27 सितंबर 47550 रुपये 62300 रुपये
28 सितंबर 47400 रुपये 62300 रुपये
29 सितंबर 47400 रुपये 62050 रुपये
30 सितंबर 47300 रुपये 60300 रुपये
1 अक्टूबर 47800 रुपये 61400 रुपये
2 अक्टूबर 47800 रुपये 62250 रुपये
4 अक्टूबर 47800 रुपये 62400 रुपये
5 अक्टूबर 47950 रुपये 62200 रुपये
6 अक्टूबर 47850 रुपये 62200 रुपये
Last Updated : Oct 7, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details