जयपुर.देशभर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों का असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां महामारी के चलते अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ महंगी धातुओं में शुमार सोना और चांदी के दाम भी आसमान छूने की ओर बढ़ रहे हैं. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का देखने को मिल रहा है. सोने के दाम इस माह में अपने उच्चतम शिखर पर बने हुए हैं.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दाम जारी किए जिसमें सोने की कीमत में 50 रुपए की तेजी देखने को मिली वहीं चांदी में भी 150 रुपये की तेजी हुई है. बीते दिन राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 49 हजार 750 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जो आज 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 49 हजार 800 रुपये प्रति तोला हो गई है. वहीं बीते दिन चांदी प्रति किलो कीमत 71 हजार 650 रुपए प्रति किलो थी. जो आज 150 रुपये की तेजी की तेजी के बाद बढ़कर 71 हजार 800 रुपये प्रति किलो हो गई है.