जयपुर.देशभर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही सोने और चांदी के दामों आज तेजी देखने को मिली है. महामारी के चलते बीते एक साल में सोने ने रिकॉर्ड रेट को छुआ और 8 से 9 हजार के बीच गिरावट भी देखी. बीते कई दिनों से सोने के दाम में रोज गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और बढ़ते मामलों से एक बार फिर सोने की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा है.
जयपुर सर्राफा बाजार के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में भी 500 रुपये प्रतिकिलोग्राम की तेजी आई है. बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 49450 दर्ज की गई थी. आज 300 रुपए के उछाल के बाद कीमत 49750 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) हो गई है. जयपुर में 22 कैरेट (जेवराती सोना) के दाम 48 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं, बीते दिन चांदी की कीमत 71 हजार 150 रुपए प्रति किलो थी जो आज 500 रुपए की तेजी के साथ बढ़कर 71650 रुपये प्रति किलो हो गई है.