जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 5 दिनों में सोना अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच चुका है. राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दाम जारी की गई, जिसमें सोने की कीमत में 850 रुपए की तेजी देखी गई है. इस उछाल के बाद सोना 42 हजार पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 1000 रुपए की तेजी देखी गई है, जिससे चांदी की कीमत 49500 रुपए पर पहुंच गई है.
वहीं 22 कैरेट गोल्ड के दामों में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीते दिन जहां 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 39000 रुपए दर्ज की गई थी, वह सोमवार को 800 रुपए तेजी के साथ 39800 पर पहुंच गई है.