राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में उछाल, सोना 42 हजार के पार - सोना चांदी की कीमत में उछाल

राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी के दाम जारी किए गए. इसमें सोना की कीमत में 850 रुपए तेजी देखी गई, जबकि चांदी की कीमत में 1000 रुपए की उछाल देखी गई. अब सोन की कीमत 42 हजार रुपए हो गई है और चांदी की कीमत 49950 रुपए हो गई है.

jaipur news, Gold and silver price high, जयपुर सर्राफा बाजार
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में उछाल

By

Published : Jan 6, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 5 दिनों में सोना अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच चुका है. राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दाम जारी की गई, जिसमें सोने की कीमत में 850 रुपए की तेजी देखी गई है. इस उछाल के बाद सोना 42 हजार पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 1000 रुपए की तेजी देखी गई है, जिससे चांदी की कीमत 49500 रुपए पर पहुंच गई है.

जयपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में उछाल

वहीं 22 कैरेट गोल्ड के दामों में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीते दिन जहां 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 39000 रुपए दर्ज की गई थी, वह सोमवार को 800 रुपए तेजी के साथ 39800 पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद कभी भी लग सकता है आम उपभोक्ताओं को बढ़े हुए विद्युत दर का झटका

वहीं सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि 14 जनवरी तक सोना और के दामों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और इनकी बिक्री में भी कमी आएगी है. कारोबारियों का ये भी कहना है कि अब 14 जनवरी बाद ही इन धातुओं की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details