जयपुर.बहुमूल्य और सबकी पसंदिदा धातुओं में शुमार सोने की कीमतों में लगातार उथलपुलथल जारी है. मंगलवार के दिन सोने के दाम में कमी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर भी आज सोना 101 रुपए की तेजी के साथ खुला लेकिन बाद में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में सपोर्ट नहीं मिल पाने की वजह से आज सोने की दरों में 150 से अधिक जबकि चांदी में 300 के करीब गिरावट देखी गई. जिसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 169 रुपए की गिरावट के साथ 46 हजार 796 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी का भाव 67 हजार 611 रुपए प्रति किलोग्राम.
वायदा कारोबार में सोना बीते साल अगस्त माह में अपने रिकॉर्ड स्तर 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार आज सोना 47,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. यानी गोल्ड अपने उच्चतम मूल्य से लगभग 9 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है.
एमसीएक्स पर थोड़ा उछाल : वायदा कारोबार की बात करें तो हाजिर मांग कमजोर रहने का अर सोमवार को देखा गया लेकिन मंगलवार के दिन एमसीएक्स में 101 की बढ़त के साथ खुलने वाला गोल्ड 22 रुपए की गिरावट के साथ 47745 से लेकर 47750 रुपए के बीच ट्रेंड करने लगा. वहीं चांदी में 27 रुपए कि गिरवाट देखी गई, जिसके बाद भाव 69348 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड में रहे.