राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Price : सोने की कीमत में गिरावट, करीब 9 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, इनवेस्ट करने का सही मौका - जयपुर सर्राफा बाजार

सोने-चांदी (Gold and Silver Price) की कीमतों में लगातार उतात चढ़ाव बना हुआ है. जयपुर सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa Market) की बात करें तो लगातार दूसरे दिन आज गोल्ड प्राइस (Todays Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं वायदा कारोबार में सोना अपने अबतक के उच्चतम स्तर से करीब 9 हजार रुपए तक सस्ता हो चुका है. ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो अब गोल्ड में इनवेस्ट करने का सही मौका बना हुआ है.

Gold and Silver Price
Gold and Silver Price

By

Published : Jul 13, 2021, 2:01 PM IST

जयपुर.बहुमूल्य और सबकी पसंदिदा धातुओं में शुमार सोने की कीमतों में लगातार उथलपुलथल जारी है. मंगलवार के दिन सोने के दाम में कमी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर भी आज सोना 101 रुपए की तेजी के साथ खुला लेकिन बाद में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में सपोर्ट नहीं मिल पाने की वजह से आज सोने की दरों में 150 से अधिक जबकि चांदी में 300 के करीब गिरावट देखी गई. जिसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 169 रुपए की गिरावट के साथ 46 हजार 796 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी का भाव 67 हजार 611 रुपए प्रति किलोग्राम.

वायदा कारोबार में सोना बीते साल अगस्त माह में अपने रिकॉर्ड स्तर 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार आज सोना 47,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. यानी गोल्ड अपने उच्चतम मूल्य से लगभग 9 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है.

एमसीएक्स पर थोड़ा उछाल : वायदा कारोबार की बात करें तो हाजिर मांग कमजोर रहने का अर सोमवार को देखा गया लेकिन मंगलवार के दिन एमसीएक्स में 101 की बढ़त के साथ खुलने वाला गोल्ड 22 रुपए की गिरावट के साथ 47745 से लेकर 47750 रुपए के बीच ट्रेंड करने लगा. वहीं चांदी में 27 रुपए कि गिरवाट देखी गई, जिसके बाद भाव 69348 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड में रहे.

पढ़ेंः Sovereign Gold Bond Scheme: 12 जुलाई से शुरू होगी चौथी सीरीज, जानें क्या होगा 1 ग्राम सोने का दाम

जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को जेवराती गोल्ड के दाम में 1 रुपया प्रति ग्राम की मामूली सी गिरावट देखी गई है. मंगलवार को जयपुर में 22 कैरेट सोने के दाम 4679 प्रति ग्राम जबकि 46 हजार 790 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 5084 प्रति ग्राम जबकि 50 हजार 840 रुपए प्रति दस ग्राम रिकॉर्ड किया गया है.

जयपुर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का आज दूसरा दिन है. बीते दिन यानि 12 जुलाई को सोने की कीमतों में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर गिरावट देखी गई थी. 30 जून 2021 को जयपुर के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 49 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम था. जबकि जुलाई के शुरूआती सप्ताह में सोने में तेजी देखी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details