जयपुर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. उनके दौरे की तैयारियां जोरों पर है. खास बात यह भी है, कि ट्रंप की इस यात्रा के लिए गोल्ड एंड सिल्वर प्लेटेड टेबलवेयर बनाए गए हैं. जिसे जयपुर के अरुण पाबूवाल ने डिजाइन किया है.
सोने-चांदी से बने टेबलवेयर अरुण पाबूवाल विश्वविख्यात डिजाइनर और मेटल निर्माता हैं. अरुण पाबूवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया, कि डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए उन्होंने जयपुर से खाने की प्लेट, एक गिलास, टी सेट, कॉफी सेट सहित कई आइटम तैयार किए जा रहे हैं. जो जयपुर से दिल्ली भेजे जाएंगे.
पढ़ेंः महाशिवरात्रि: शिवमय हुई तीर्थ नगरी पुष्कर, विदेशी भक्तों ने गाए शिव भजन
अरुण पाबूवाल को साल 2010 और 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के दौरे के दौरान भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस समय भी अरुण पाबुवाल ने जयपुर से उनके खाने के लिए प्लेट और गिलास बनाकर दिल्ली भेजे थे.
अरुण के मुताबिक प्लेट्स और गिलास पर शुद्ध सोने और चांदी की मोटी परत का लेप लगाया गया है. बता दें, कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जगहों में अरुण पाबूवाल के डिजाइन किए प्रोडक्ट इस्तेमाल लिए जाते हैं. चाहे वह देश-दुनिया के प्रमुख होटल हों या शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का डाइनिंग रूम हो या फिर कोई लग्जरी जहाज, विदेश में कोई प्रमुख डिपार्टमेंटल स्टोर की खानपान सेवा ही क्यों ना हो.
पढ़ेंः पॉक्सो कोर्ट का अहम फैसला, चूरू की मासूम से दुष्कर्म मामले में अब 16 मार्च से रोजाना होगी सुनवाई
उनके द्वारा बनाए गए डिजाइन अकसर कई जगह पर भेजे जाते हैं. अरुण पाबूवाल ने 1987 में हुए रिलायंस वर्ल्ड कप और 1989 में हुए डीएमआरएफ वर्ल्ड सीरीज और 1993 में हुए हीरो कप और 1996 में हुए विल्स वर्ल्ड कप और इंडिपेंडेंस कप 1997 सहित आईसीसी वर्ल्ड कप और मिस वर्ल्ड और गोल्ड फ्लैक ओपन टूर्नामेंट सहित अन्य ट्रॉफियां भी बनाईं हैं.