जयपुर.दिवाली से पहले सोना और चांदी की कीमत भी बढ़ गई है. सोमवार को सराफा बाजार के खुलने के साथ ही सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को सोना 150 रुपए जबकी चांदी में 450 रुपए का उछाल देखने को मिला.
इस त्योहारी सीजन में सोना करीब एक हजार रुपये महंगा हो गया है. जबकी चांदी की कीमत में भी 4000 रुपए का इजाफा हुआ है. सोमवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोना 150 रुपए के उछाल के साथ 49 हजार 550 रुपए का 10 ग्राम बिका. जबकी चांदी 450 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 67 हजार 750 रुपए की एक किलो बिकी.