राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का रेट - Gold Price Today

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने वालों को महंगाई की मार का सामना करना पड़ेगा. सोमवार को जयपुर के सराफा बाजार में सोना 150 रुपए तो चांदी 450 रुपये महंगी देखने को मिली.

jaipur news
धनतेरस से पहले महंगा हुआ सोना-चांदी

By

Published : Oct 25, 2021, 4:14 PM IST

जयपुर.दिवाली से पहले सोना और चांदी की कीमत भी बढ़ गई है. सोमवार को सराफा बाजार के खुलने के साथ ही सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को सोना 150 रुपए जबकी चांदी में 450 रुपए का उछाल देखने को मिला.

इस त्योहारी सीजन में सोना करीब एक हजार रुपये महंगा हो गया है. जबकी चांदी की कीमत में भी 4000 रुपए का इजाफा हुआ है. सोमवार को जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोना 150 रुपए के उछाल के साथ 49 हजार 550 रुपए का 10 ग्राम बिका. जबकी चांदी 450 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 67 हजार 750 रुपए की एक किलो बिकी.

पढ़ें-राजस्थान : 6 जिलों में पेट्रोल पंप बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम आदमी परेशान

जयपुर के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. 22 कैरेट सोना 300 रुपए महंगा हुआ. जिसके बाद 47 हजार 600 रुपए का 10 ग्राम यानी एक तौला बिका. इसके साथ ही 18 कैरेट सोने के दाम 39 हजार 400 रुपए जबकी 14 कैरेट सोने के दाम 31400 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details