जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के भावों में कमी और इजाफे का आंकड़ा एक बार फिर शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को यहां सोने की कीमत में 100 रुपए की उछाल देखी गई. जिससे यहां सोने के भाव 38500 रुपए तक जा पहुंचे. वहीं चांदी में 100 रुपए की कमी देखने को मिली. इसके बाद चांदी की कीमत 47150 रुपए हो गई है.
वहीं बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को राजधानी में सोने की कीमत 38400 थी. जिसके बाद शनिवार को सोने में 100 रुपए की बढ़ोतरी के बाद यह भाव 38500 रुपए तक पहुंच गए. पिछले कुछ समय की बात की जाए तो सोने और चांदी सोने के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.