राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में सोना फिर 100 रुपए महंगा... चांदी के दाम 100 रुपए सस्ते - जयपुर में सोना 100 रुपए महंगा

पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके बाद शनिवार को जयपुर के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर अंतर देखने को मिला है. इन उतार-चढ़ाव के बाद सोने की कीमत 38500 रुपए तक पहुंच गई. जबकि चांदी के भावों में 100 रुपए की कमी देखने को मिली है.

जयपुर में सोना फिर महंगा, जयपुर में सोना 100 रुपए महंगा, Gold again expensive in Jaipur

By

Published : Sep 21, 2019, 8:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के भावों में कमी और इजाफे का आंकड़ा एक बार फिर शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को यहां सोने की कीमत में 100 रुपए की उछाल देखी गई. जिससे यहां सोने के भाव 38500 रुपए तक जा पहुंचे. वहीं चांदी में 100 रुपए की कमी देखने को मिली. इसके बाद चांदी की कीमत 47150 रुपए हो गई है.

जयपुर में एकबार फिर सोना हुआ महंगा

वहीं बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को राजधानी में सोने की कीमत 38400 थी. जिसके बाद शनिवार को सोने में 100 रुपए की बढ़ोतरी के बाद यह भाव 38500 रुपए तक पहुंच गए. पिछले कुछ समय की बात की जाए तो सोने और चांदी सोने के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि बीते कुछ समय में सोने और चांदी इन दोनों के ही भावों में तेजी का दौर देखने को मिला है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर स्थानीय बाजारों पर भी बना हुआ है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि आने वाले कुछ और समय तक सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ऐसे में सोने के भाव में हो रही लगातार बढ़ोतरी से आमजन की जेब पर भी मार पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details