जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे करने जा रही है. ऐसे में अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बीते 2 साल में कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दावा किया है कि सरकार और चिकित्सा विभाग ने बड़े ही शानदार तरीके से कोविड-19 संक्रमण को लेकर काम किया है और समय रहते इस महामारी पर लगाम लगाना संभव हो सका.
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में जब पहला कोविड-19 संक्रमण का मामला सामने आया तो सरकार के पास इसी तरह की कोई तैयारी नहीं थी, लेकिन बीते 9 महीने में सरकार की ओर से काफी बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है.
पढ़ें-सरकार के दो साल : दावे से परे हकीकत की जमीन...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां
प्रदेश में पहले कोविड-19 जांच के लिए किसी भी तरह की कोई लैब सरकार के पास नहीं थी, लेकिन मौजूदा समय में प्रदेश में 50 सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र की लैब काम कर रही है जहां कोविड-19 जांचें की जा रही है. इसके अलावा बीते 9 महीने में सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल भी तैयार किए गए हैं, जहां सिर्फ कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.