राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज को भी प्राथमिकता दें: CM Ashok Gehlot - Jaipur News

सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को वीसी के जरिए राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज लगाने के काम को भी प्राथमिकता दें. वहीं, अजमेर में मंगलवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

CM Ashok Gehlot,  corona vaccination campaign
वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा

By

Published : Jun 23, 2021, 4:18 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के साथ-साथ समय पर दूसरी डोज लगाने के काम को भी प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, निर्धारित अंतराल के बाद उन्हें दूसरी डोज समय पर लगना बेहद आवश्यक है. यदि इसमें देरी हुई तो कहीं ऐसा न हो कि सुरक्षा चक्र टूट जाए.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 137 नए मामले आए सामने, 3 की मौत

सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, उन्हें मोबाइल पर मैसेज या अन्य किसी और माध्यम से सैकेंड डोज लगने के समय से पहले सूचना दी जाए. स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें.

राजस्थान को टीकाकरण में भी अव्वल लाएं...

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान कोरोना प्रबंधन की तरह ही वैक्सीन के प्रबंधन में भी शुरूआत से ही अग्रणी रहा है. इसी का नतीजा है कि प्रदेश को जितनी मात्रा में वैक्सीन आवंटित हुई है, उसमें से लगभग शत-प्रतिशत डोज लगाई जा चुकी है. उन्होंने आशा जाहिर की कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डाॅक्टर और नर्सिंगकर्मी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर राजस्थान को टीकाकरण के काम में अव्वल स्थान पर लाने में सफल होंगे.

गहलोत ने सतर्क रहने के दिए निर्देश

गहलोत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के डेल्टा म्यूटेंट के घातक प्रसार के बाद अब देश के कुछ हिस्सों से डेल्टा प्लस म्यूटेंट का संक्रमण बढ़ने की सूचनाएं आ रही है. इस चिंताजनक स्थिति के प्रति शुरूआत से ही सतर्क रहना होगा और इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी अभी से ही सुनिश्चित करनी होगी.

तीसरी लहर के प्रति स्वास्थ्य विभाग सजग

चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति पूरी तरह से सजग है और प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके लोगों के टीकाकरण की समय अवधि की जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए निचले स्तर तक जागरूकता के प्रसार की बात कही.

तेजी से चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान पूरी गति से चल रहा है. जैसे ही केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध होती है, उसे तुरंत जिलों में भेजकर दूसरे दिन लोगों को लगाने की प्रक्रिया की जाती है. अब तक कुल 2 करोड़ 22 लाख 84 हजार वैक्सीन डोज उपलब्ध हुई हैं, जिनमें से 2 करोड़ 21 लाख 24 हजार डोज लगाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5 करोड़ 14 लाख लोग अनुमानित हैं, जिनमें से 1 करोड़ 84 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.

इस प्रकार करीब 36 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. महाजन ने बताया कि राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर लगभग 2 हजार रह गई है. रोजाना लगभग 45 हजार सैंपल की जांच में से 200 से कम लोग पाॅजिटिव आ रहे हैं. मंगलवार को केवल 137 मामले पाॅजिटिव आए. प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या भी लगातार कम हो रही है और इसकी पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं.

दरगाह के दीवान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. दरगाह दीवान ने वैक्सीन लगाने के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील की. उनका कहना है कि महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details