जयपुर.कांग्रेस पार्टी के बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आज अपनी सरकार को अपराध मुक्त करने का नया फार्मूला दिया. मलिंगा ने कहा कि गुंडे (अपराधी) कोई एक नंबर का हथियार नहीं रखते, उनके पास लाइसेंस भी नहीं होता. लोग उनसे इसलिए डरते हैं कि उनके पास हथियार होते हैं. मलिंगा ने मांग की है कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में हथियार लाइसेंस की छूट (Girraj Singh Malinga demands to provide weapons to common man) दे. अगर आम आदमी हथियार रखेगा, तो अपराधी उस पर अटैक करने या लूटमार करने से डरेंगे.
मलिंगा ने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी को आसानी से लाइसेंस वाले हथियार मिलेंगे, तो गुंडागर्दी खुद ही खत्म हो जाएगी. मलिंगा ने कहा कि जिस तरह से विदेशों में आसानी से हथियार का लाइसेंस मिलता है, वैसे ही प्रदेश में लाइसेंस की छूट देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिमिनल लाइसेंस के हथियार या गाड़ी इस्तेमाल नहीं करते, वह तो नंबर दो के काम के लिए नंबर 2 के ही हथियार और गाड़ियां इस्तेमाल करते हैं. जनता को हथियार उपलब्ध करवा देंगे, तो गुंडागर्दी खुद ही कम हो जाएगी.
गहलोत के विधायक बोले- जनता को दे दो हथियार के लाइसेंस, अपराध हो जाएंगे कम पढ़ें:Protest to arrest Dacoit Jagan Gurjar: मलिंगा के खिलाफ जगन गुर्जर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के समर्थक, किया प्रदर्शन
मलिंगा ने पुलिस के संसाधनों की कमी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बदमाशों के पास 160 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली गाड़ियां हैं जबकि पुलिसकर्मियों के पास 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चलने वाली जीपें हैं. पुलिस को भी ऐसी ही तेज स्पीड गाड़ियां उपलब्ध करवानी चाहिए.
पढ़ें:जगन डकैत वायरल वीडियो मामलाः मलिंगा के आरोपों पर जसवंत गुर्जर का पलटवार...ये दो बाहुबलियों की लड़ाई है, मलिंगा दे रहे राजनीतिक रूप
डकैत जगन गुर्जर को किसके दबाव में करवाया सरेंडर?:पिछले दिनों मलिंगा को डकैत जगन गुर्जर की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी. बाद में जगन ने सरेंडर कर दिया. मलिंगा ने जगन गुर्जर के सरेंडर पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिसका अंत समय आ रहा था, तो ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसे सरेंडर करवाया गया और किसके कहने पर सरेंडर करवाया गया. मलिंगा ने आरोप लगाया कि उसे सरेंडर करवाने वाले तीन पुलिसकर्मी उसके साथ मिले हुए थे. पुलिसकर्मी जगन को हथियार भी देते थे और अपनी गाड़ी में भी लेकर जाते थे.
पढ़ें:राजेन्द्र राठौड़ के आरोपों पर गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया पलटवार, कहा- महंगाई कम करना केंद्र सरकार का काम
राजेन्द्र राठौड़ बोले सुरक्षा मिले कांग्रेस विधायक को:अपने वक्तव्य के दौरान मलिंगा ने कहा कि मुझे सरकार ने सुरक्षा देनी चाही थी, लेकिन मैंने उसे लौटा दिया. इस पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक विधायक को जिस तरीके से डकैत ने खुलेआम धमकी दी थी. ऐसे में विधायक की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. राजस्थान की सरकार कांग्रेस विधायक को सुरक्षा मुहैया करवाएं.