जयपुर.राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हो चुके हैं विधानसभा के बाद लोकसभा के चुनावों में सबसे बड़ा फर्क था, तो वो ये था कि विधानसभा में जहां जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया. वहीं, लोकसभा में अपना पुरा वोट जनता ने कांग्रेस से छीन लिया.. ऐसे में अब हर किसी की नजर नवम्बर महीने में होने वाले निगम चुनावों पर है. लेकिन अभी कौन सी सीट किसके लिए आरक्षित होगी ये भी तय नहीं हुआ है. इससे पहले ही कांग्रेस के नेताओं में टिकट को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है.
इसका कारण है उन नेताओं को टिकट मांगना जो विधानसभा या लोकसभा में चुनाव लड चुके हैं और अब फिर से वे जयपुर महापौर के लिए के की मांग करने लगे हैं. ऐसे में जो नेता लोकसभा और विधानसभा का टिकट ले चुके हैं उन नेताओं को विरोध पार्टी के अंदर ही शुरू हो गया है.