जयपुर.राष्टीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 'लाडली योजना' के तहत अब पूरे प्रदेश में 14 साल से कम उम्र की बालिकाओं को ब्लड की आवश्यता होने पर बगैर रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि इससे पहले यह सुविधा केवल राजधानी के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में ही उपलब्ध थी. अब यह सुविधा कैंसर पीड़ित बच्चों को भी मिल सकेगी.
प्रदेश भर में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस दौरान पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. दूसरी ओर इस उपलक्ष में अब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी एक बड़ी घोषणा कर दी है. लाडली रक्त सेवा के तहत बालिकाओं को बगैर रिप्लेसमेंट के ब्लड मुहैया कराने की बात कही है. बता दें कि 14 साल तक की बालिकाओं के लिए बगैर रिप्लेसमेंट ब्लड उपलब्ध कराने की अब चिकित्सा मंत्री ने घोषणा कर दी है.