जयपुर. शहर के चांदपोल स्थित एसओएस बालग्राम की बच्चियों ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षा करने का वचन लिया. एसएसओ कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण पूनिया की अनूठी पहल ने आश्रम की बच्चियों को भाई के प्यार का तोहफा दिया. दरअसल, कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी शुक्रवार को एसओएस बालग्राम पहुंचे. जहां पर बच्चियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें रक्षा करने का वचन दिया.
बच्चियों ने सभी पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे, और सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को उपहार भेंट किए. इस मौके पर बालग्राम की बच्चियां काफी उत्साहित नजर आई. बता दें कि इंस्पेक्टर अरुण पूनिया हर साल सभी त्यौहार एसओएस बालग्राम की बच्चियों के साथ मनाते हैं. लेकिन, इस बार रक्षाबंधन पर किसी कारणवश इन बच्चियों के बीच नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद बच्चियां आस लगाए बैठी थी कि इस बार भी रक्षासूत्र बांधने का अवसर कब मिलेगा.
पढें- हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य
इंस्पेक्टर अरुण पूनिया ने बताया कि वो हर त्यौहार एसओएस बालग्राम के बच्चों के साथ मनाते हैं और हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार इन बच्चियों के साथ मनाते हैं. लेकिन इस बार किसी कारणवश रक्षाबंधन पर नहीं आ सके. इसलिए शुक्रवार को बालग्राम की छोटी-छोटी बहनों से रक्षा सूत्र बंघवाया, जिससे बच्चियों को काफी खुशी मिली.
जन्माष्टमी के मौके पर एसओएस बालग्राम की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी उन्होंने कहा कि इन बच्चियों से राखी बंधवाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वो बच्चियों का हर सुख-दुख में साथ देंगे. साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से सभी को संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़ना चाहिए. खासतौर पर पुलिसकर्मियों को इस तरह के कार्य करने से समाज में बहुत ही अच्छा मैसेज जाएगा. जिससे बच्चों में भी पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न होगी और बच्चों को एहसास होगा कि पुलिस हमारे रक्षक हैं.