राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मिली UK Strain से पीड़ित लड़की, चिकित्सक लगातार कर रहे देखरेख

जयपुर में भी एक लड़की यूके स्ट्रेन (Uk Strain) से पीड़ित पाई गई है. फिलहाल, चिकित्सकों ने लड़की को ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है. साथ ही उसके स्वास्थ्य की लगातार देखरेख कर रहे हैं.

latest corona virus updates, latest coronavirus news in india, jaipur latest news, Girl suffering from UK strain found in Jaipur, Case of UK strain found in Jaipur, जयपुर लेटेस्ट खबर  यूके स्ट्रेन मामला  जयपुर में यूके स्ट्रेन से पीड़ित लड़की
चिकित्सक लगातार कर रहे देखरेख

By

Published : Jan 8, 2021, 2:15 PM IST

जयपुर.श्रीगंगानगर जिले के बाद अब जयपुर में भी 18 साल की एक लड़की में कोविड- 19 के नए यूके स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है. पॉजिटिव पाई गई रोशनी नाम की इस लड़की को चिकित्सकों ने अपने ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है. जहां उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.

चिकित्सक लगातार कर रहे देखरेख

मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई लड़की 14 दिसंबर को यूके से लौटी थी और ट्रेसिंग के बाद 30 दिसंबर को लड़की और उनके परिजनों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में भेजे गए थे. इसके बाद लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसमें यूके के नए स्ट्रेन की पुष्टि की गई है. ऐसे में बीती रात चिकित्सकों ने लड़की को आरयूएचएस में बनाए गए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा है. जहां चिकित्सक लगातार उसकी स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि फिलहाल उनके परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव है. लेकिन एहतियात के तौर पर परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें:Corona Vaccine के दूसरे फेज का Dry Run, प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर बनाए गए

परिजनों ने की आनाकानी

यह भी बताया जा रहा है कि जब चिकित्सकों की टीम पॉजिटिव पाई गई लड़की के घर पर पहुंची तो लड़की और उनके परिजनों ने आरयूएचएस जाने से इनकार भी कर दिया. घर पर पहुंची टीम के साथ चलने में आनाकानी शुरू कर दी. हालांकि इसके बाद विभाग की टीम ने राज्य सरकार के नियमों का हवाला देते हुए लड़की को आरयूएचएस अस्पताल भेजा और उसके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया. डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने यह भी बताया कि लड़की बीते दिनों जिन लोगों के संपर्क में आई है, उन सभी की सूची तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details