जयपुर.श्रीगंगानगर जिले के बाद अब जयपुर में भी 18 साल की एक लड़की में कोविड- 19 के नए यूके स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है. पॉजिटिव पाई गई रोशनी नाम की इस लड़की को चिकित्सकों ने अपने ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है. जहां उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.
मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई लड़की 14 दिसंबर को यूके से लौटी थी और ट्रेसिंग के बाद 30 दिसंबर को लड़की और उनके परिजनों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में भेजे गए थे. इसके बाद लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसमें यूके के नए स्ट्रेन की पुष्टि की गई है. ऐसे में बीती रात चिकित्सकों ने लड़की को आरयूएचएस में बनाए गए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा है. जहां चिकित्सक लगातार उसकी स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि फिलहाल उनके परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव है. लेकिन एहतियात के तौर पर परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.